श्रीमद् भागवत कथा सुनना जनकल्याणकारी – संतराम शर्मा।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) आदर्श नगर स्थित चल रही श्री मद् भागवत कथा के तीसरे दिन श्रद्धालुओं की कथा सुनने को लेकर भीड़ जुटी रही। श्री मद् भागवत कथा में महिलाओं, युवतियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। श्री मद् भागवत कथा में पंडित दीपक शर्मा ने अपनी अमृतवाणी से भगवान श्री कृष्ण जी के वात्सल्य प्रेम,असीम प्रेम के अलावा उनके द्वारा किए गए विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय में समाज में व्याप्त अत्याचार, अनाचार, कटुता, व्यभिचार को दूर कर सुंदर समाज निर्माण के लिए सभी को प्रेरित किया। श्री मद् भागवत कथा का शुभारंभ 12 नवंबर को हुआ और 19 नवंबर को श्री मद् भागवत कथा सम्पन्न होगी।इस दौरान श्रद्धालुओं के नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।इस दौरान किरन बीना सुजाता,मधु,अंकुर,रीना,शैली,प्रीति,दीपा,मनीष,दीपक,दीपा, सविता,शीला,सुमन,सोनम सहित अनेक संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।



