पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया।
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया भाषण प्रतियोगिता आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथ पर रहकर कार्यक्रम आयोजित किए आन लाइन सदस्यता कराई नजीबाबाद स्थित लाला मग्घू शरण सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय बाल भाषण प्रतियोगिता आयोजित करके मनायी गई इस अवसर छात्र छात्राओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर उनके द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा करते हुए अपना अपना सम्बोधन दिया उनकी एक सौ नौ वीं जन्म जयंती के अवसर पर मुख्य वक्ता महेश पाल सिंह माननीय विभाग संघचालक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बिजनौर रहे उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एकात्मकता मानवता वादी के प्रणेता एवं अन्त्योदय के जनक रहे उनकी सोच थी कि विकास की पंक्ति में सबसे पीछे खड़े व्यक्ति पर सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे और लक्ष्य था इस विचार को लेकर आज हमारी सरकार कार्य कर रही है अवसर पर डा एलएस बिष्ट, वरिष्ठ नेता पंडित शंभू नाथ कौशिक, डा आमोद अरोड़ा,मा रमेश सिंह, चौधरी ईशम सिंह,डा रितेश सैन,कैलाश चंद्र सिंघल,हेमन्त अग्रवाल,पूर्व अध्यक्ष मुकुल रंजन दीक्षित ओ पी गोयल, प्रधानाचार्य विस्तारक रितिक,आशू अग्रवाल, आचार्य विक्रम सिंह, राजीव शर्मा,मनोज शर्मा, प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार तोमर, संजीव कुमार, दिनेश कुमार, तेजराम कुमार,अजय कुमार,रजनी कुमारी,ममता रानी,निलिमा, राधिका,वैष्णवी सैन,आराध्या,खुशी,शगुन,मानवीआदि ने भाग लिया भाषण प्रतियोगिता में छह विद्यालय के ग्यारह छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें खुशी,ऋषभ कुमार,सिद्धी राजपूत,को तृतीय दृष्टि चाहर नगीना, पीयूष कुमार, द्वितीय प्रियांशी निर्मला गोकुल सरस्वती विद्या मंदिर,एवं प्रथम पुरस्कार शिवा कुमार निर्मला गोकुल सरस्वती विद्या मंदिर को दिया गया वहीं दूसरी ओर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथ नं 110 मुस्सेपुर 111 राजाराम पुर तुलसी पर शक्ति केन्द्र संयोजक नरपाल सिंह, चौधरी ईशम सिंह, सुमित गुज्जर, सतपाल सिंह, महेन्द्र सिंह,फरीद अहमद,आदि ने ग्राम वासियों को भाजपा की आनलाइन सदस्यता ग्रहण कराई बूथ नं 99 हकुमतपुर केशों पर नौबाहर सिंह ने, 223 पर सीमा भट्ट कर्णवाल, मोहनपुर में डा सुरेश प्रजापति ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आन लाइन सदस्यता ग्रहण कराई।