उत्तराखंडदेहरादून

पैनेसिया सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा ओरोमैंडीब्युलर लिम्ब हाइपोजेनेसिस सिंड्रोम से ग्रसित बच्चे का किया गया निशुल्क इलाज 

देहरादून: पैनेसिया सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल देहरादून द्वारा सहारनपुर के विदुर जो एक दुर्लभ जन्मजात बिमारी ओरोमैंडीब्युलर लिम्ब हाइपोजेनेसिस सिंड्रोम (ओएलएचएस) से ग्रसित था का ईलाज निशुल्क किया गया। एलएचएस: लिम्ब हाइपोजेनेसिस सिंड्रोम, जिसे ओएलएचएस के रूप में भी जाना जाता है, एक दुर्लभ जन्मजात स्थिति है जो अंगों, जबड़े और जीभ की विकृतियों के कारण होता है और इन स्थितियों में मुंह में मांस भर जाना, जीव का छोटा हो जाना और मुंह खोलने में असमर्थ होना जैसी स्थिति होती है।

पैनेसिया सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉ. सुमित चोपड़ा (ओरल और मैक्सिलो-फेशियल सर्जन) ने बताया कि यह उत्तराखंड में पहली बार हुआ है कि इस तरह के जटिल बीमारियों का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया है। उन्होंने बताया कि विदुर के माता-पिता ने पहले भी मेरठ, चंडीगढ़ के कई अस्पतालों में इसके इलाज के लिए गए परंतु कहीं भी ठीक नहीं हो पाया। पैनेसिया हॉस्पिटल परिवार के आर्थिक हालात को देखते हुए सहयोग के लिए आगे बढ़ा और इस बच्चे का निशुल्क सफल इलाज किया।
विदुर कि मां शिवानी एवं पिता इंदु सरकार ने बताया कि वे पिछले 7 साल से विदुर को लेकर काफी परेशान थे एवं जहां भी संभव हो सका वे अस्पताल में गए और इलाज करवाने की कोशिश की परंतु ईलाज सफल नहीं हो पाया। उन्होंने बताया कि पैनेसिया हॉस्पिटल के सहयोग से आज मेरा बच्चा लगभग ठीक होने के कगार पर है। विदुर का दोनों हाथ एवं पैर भी पूर्ण रूप से विकसित नहीं हो पाया और यह पिछले सात साल से लिक्विड डाइट ले रहा है। उन्होंने कहा मेरे दो और बच्चे हैं जो पूर्ण रूप से स्वस्थ है परंतु विदुर के साथ ही यह जटिल समस्या है इन स्थिति में भी मेरा विदुर स्कूल जाता है और पढ़ाई कर रहा है। मैं पैनेसिया हॉस्पिटल के डॉक्टर एवं एमडी रणवीर सिंह चौहान जी को धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने हमारी आर्थिक स्थिति को समझा और मेरे बच्चे का निशुल्क ऑपरेशन करने का बंदोबस्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button