फेसबुक पर झगडे की पोस्ट पर मिनी पाकिस्तान लिखने पर आक्रोश

मसूरी। फेसबुक पर बूचर खाना मुहल्ले की लड़ाई का एक वीडियो एक युवक ने वायरल कर दिया जिसमें मुस्लिम समाज के लोगों के लिए अभद्र टिप्पणी की गई जिसके विरोध में मुहल्लेे के लोगों ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बूचर खाना में रहने वाले मुस्लिम निवासियों ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि विगत एक दिसंबर 2022 को बूचर खाना में निवास करने वाले एक मुस्लिम परिवार के बीच झगड़ा हो गया जिसका वीडियों कपिल राणा नामक युवक जो लक्षमणपुरी का रहने वाला है उसने फेसबुक पर तीन दिसंबर 22 को वायरल कर दिया। जिसकी मुस्लिम समाज को काई आपत्ति नहीं है लेकिन उस पोस्ट में मिनी पाकिस्तान लिखा गया जिससे स्थानीय निवासियों में खासा आक्रोश है। वहां के निवासियों का कहना है कि इस तरह तो हम मिनी पाकिस्तान शब्द के चलते देशद्रोही हो गये, ऐसे जहर उगलने वाले शब्द से स्थानीय मुस्लिम समाज ने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाय। ज्ञापन देने वालों में अशरफ, शमशाद, शहनजाद, सलीम अहमद, शाद खुर्शीद, दानिश, सहित क्षेत्र के निवासी मौजूद रहे। चार कारों के शीषे तोड़ चोरो ने मालसाफ किया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से कर रही जांच।