
Dehradun : देहरादून महानगर में आयोजित बैठक में पछुआदून के खेल कोचों व प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और सीमांत के जनपदों बॉर्डर के गांव में खेल के माध्यम से राष्ट्र जागरण बॉर्डर सुरक्षा को बढ़ावा देने की दृष्टि से अपने-अपने विचार साझा किए।
बैठक में सीमा जागरण मंच के संगठनकर्ता आशीष वाजपेयी ने कहा कि सीमा जागरण मंच विमला देवी मेमोरियल शिक्षा निकेतन व अन्य सामाजिक संगठनों की सहभागिता व सहयोग से उत्तराखंड के सीमांत जनपदों तहसील के साथ राजधानी देहरादून महानगर में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जैसे रेसलिंग, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल आदि।
आयोजित होने वाले खेल प्रतियोगिताओं के संयोजक प्रांत कार्यकारिणी सदस्य विपुल गुप्ता और सह संयोजक प्रवीन चौहान देहरादून होंगे। महानगर प्रतियोगिता के संयोजक महानगर महामंत्री मोहन दीक्षित और सह संयोजक विपिन रागड होंगे। आगे जिला और तहसीलों में खेल प्रमुख तय किए जाएंगे।
बैठक में रणबीर सिंह तोमर, कलसिंह पंवार, प्रवीन सिंह चौहान, संजय राठौर, जवाहर दत शर्मा, दिनेश चौहान, अजय चौहान आदि उपस्थित रहे।



