उत्तर प्रदेशसामाजिक
जनपद को प्राप्त हुई यूरिया की काफ़ी मात्रा |

बिजनौर – जसवीर सिंह तेवतिया जिला कृषि अधिकारी बिजनौर ने जानकारी देते हुए बताया कि इफको विनिर्मित यूरिया की एक रैक मात्रा 2600 मेट्रिक टन एवं मै0 कृभको लि0 विनिर्मित यूरिया की एक रैक मात्रा 2600 मै0 टन कुल 5200 मै टन जनपद को प्राप्त हुई है, जिसे सहकारी एवं गन्ना समितियों के साथ-साथ एग्री जंक्शनो पर प्रेषित कराया जा रहा है. जनपद में खरीफ सीजन हेतु यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता है. तथा माह जुलाई मे आगे भी लगातार यूरिया उर्वरक की रैक आवंटन प्लान के अनुसार आवक बनी रहेगी अतः कृषक भाइयों से अपील की जाती है कि वे अपनी वर्तमान आवश्यकता के अनुसार यूरिया उर्वरक प्राप्त कर फसलों में संस्तुति के अनुसार प्रयोग करें.