गैस सिलेंडर से भरा हुआ एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति घायल
चंबा: गैस सिलेंडर से भरा हुआ एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह लगभग 6:00 बजे बजे चंबा-कोटी कालोनी मोटर मार्ग पर पाली गाँव के पास सिलेंडर से भरा ट्रक 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। ट्रक बहादराबाद हरिद्वार से सिलेंडर लेकर प्रतापनगर जा रहा था।
घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर चंबा पुलिस थाना से उ0नि0 जोगेन्द्र यादव मय फोर्स मौके पर पहुंचे और घायल को 108 की मदद से जिला अस्पताल बौराड़ी पहुंचाया। उ.नि. जोगेन्द्र यादव ने बताया कि ट्रक में दो व्यक्ति सवार थे।
इनमें से एक व्यक्ति घायल है तथा दूसरे को हल्की फुल्की चोट है। दोनों नेपाली मूल के हैं। हादसे में ड्राइवर डम्बर सिंह पुत्र हीरा सिंह उम्र 37 वर्ष ग्राम गुमानीवाला गली नंबर 3 मामूली घायल तथा गणेश थापा पुत्र सुरेंद्र थापा उम्र 30 वर्ष गली नंबर 14 अमित ग्राम गुमानीवाला को काफी चोट आई हैं। पुलिस ने बताया कि वाहन में काफी संख्या में सिलेंडर भरे व बिखरे हुए जिसमें से 1-2 सिलेन्डर लीकेज कर रहे हैं फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया है। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है।