
चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
जिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देश पर शनिवार को उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग सोहन रांगड़ की ओर गठित टीम व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने कर्णप्रयाग मुख्य बाजार में 7 औषधीय दुकानों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान टीम के द्वारा दवा की गुणवत्ता, एक्सपायरी, रखरखाव, भंडारण एवं संबंधित दस्तावेजों की गहनता से जांच की गयी। साथ ही टीम ने कारोबारियों को जागरूक करने के उद्देश्य से बताया कि दवा प्रतिष्ठानों में अनिवार्य रूप से फार्मासिस्ट की उपस्थिति आवश्यक है तथा समय-समय पर एक्सपायर दवाईयों का सही स्टाॅक से पृथक करना, सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा मनःप्रभावी औषधियों को बिना डाॅक्टर के परामर्श के विक्रय न करने के सख्त निर्देश दिए गये। साथ ही प्रतिष्ठानों का उचित रखरखाव एवं भंडारण औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम-1940 के अनुसार करना आवश्यक है। जिन दुकानों में निरीक्षण के दौरान गंदगी पायी गयी, उस पर टीम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए, तत्काल रूप से प्रतिष्ठानों की नियमित साफ-सफाई रखने हेतु निर्देषित किया। दवाओं का उचित भंडारण न होने तथा रेफ्रीजरेटर पर तापमान प्रदर्षित न होने पर टीम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए खामियों को तत्काल प्रभाव से सुधार करने हेतु निर्देषित किया
निरीक्षण में कुछ दुकानों पर अभिलेखों का अभाव, बिना पर्ची दवा बिक्री की अनियमितता पाई गईं। इस पर संबंधित दुकानदारों को आवश्यक अनुपालन हेतु सख्त निर्देश दिए गए। साथ ही टीम ने यह भी स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जाएगी।
इस मौके पर तहसीलदार सुधा डोभाल, औषधि निरीक्षक हार्दिक भट्ट, उप राजस्व निरीक्षक राजेश्वरी रावत, एसआई निशा पांडे और एएसआई राजीव कुमार मौजूद थे।