इधर आम आदमी सब्जी के रेट से परेशान, उधर किसानों को नहीं मिल रहा उचित दाम।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) आज नजीबाबाद के गढ़ी ग्राम में किसानों की भारी संख्या में मीटिंग का अयोजन किया गया जिसमें किसानो ने कहा कि नजीबाबाद की मंडियों में एक ओर जहां किसानों को उनकी लागत के हिसाब से उनकी सब्जियों के दाम नहीं मिल पा रहे हैं, तो वहीं मंडियों में सब्जियों की आवक इतनी हो गई है कि किसानों की सब्जियों को अब फेंका जा रहा है। इस साल अच्छे मौसम के बाद किसानों द्वारा उगाया गई सब्जियां मंडियों में खूब धूम मचा रही हैं. मंडियों में सब्जियों की इतनी आवक हो गई हैं की सब्जियों को अब फेंकने की नौबत आ गई है. नजीबाबाद सब्जी मंडी में किसान लगातार अपनी सब्जियों को लेकर यहां पहुंच रहें हैं, लेकिन किसानों का कहना है कि आड़ती रेट भी अपनी पसंद का लगा रहे हैं और माल भी अपनी पसंद का ले रहे हैं लेकिन किसानों को उनके माल के मुताबिक पैसा नहीं दिया जा रहा है। किसानों ने बिचौलियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि आड़ती पर्ची तो 12 रुपए किलो की काट रहे हैं लेकिन किसानों को 8 रुपए के हिसाब से दिए जा रहे है। किसानो का कहना है अगर हमारी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो हम धरना प्रदर्शन कर अपनी समस्या का समाधान कराएंगे। मीटिंग में गढ़ी ग्राम से हाजी असरफ, हाजी मुमताज, सरताज मुखिया, हाजी समशाद, रईस मुखिया, जयपाल सिंह ग्राम साहपुर से रूपचंद, सोनू, शंकर, ग्राम कीरतपुर से शाकिर, जुबेर, नौशाद, मुस्तकीम , एवम् ग्राम पूरनपुर से राशिद, मोहम्मद इकरार व नसीम अनोको किसान मौजुद रहे।