कार्यकर्ताओं की अपेक्षा पर खरा उतरें अधिकारी – ओमकुमार।
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) सरकार की नीतियों का ईमानदारी से करें अनुपालन विधायक नहटौर ओमकुमार ने आज लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन पर कार्यकर्ताओं की एक बैठक में तहसील स्तर के अधिकारियों को बुलाकर कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण हेतु सख्त लहजे में एसडीएम, पुलिस क्षेत्राधिकारी, एक्शन पीडब्ल्यूडी और बिजली विभाग के अधिकारियों से कार्यकर्ताओं की अपेक्षा के अनुरूप सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करने के लिए निर्देशित किया विधायक ओम कुमार ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ है कार्यकर्ताओं की उपेक्षा एवं सरकारी कार्यों में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसके लिए उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने स्पष्ट निर्देश सभी अधिकारियों को दिए हैं आप सब उसका अनुपालन करना सुनिश्चित करें किसी भी कार्यकर्ता के द्वारा क्षेत्रीय स्थानीय समस्या को गंभीरता से लेकर उसका निराकरण सुनिश्चित करें इसमें लापरवाही करने वाले अधिकारी की रिपोर्ट मान्य मुख्यमंत्री जी को प्रेषित की जाएगी स्थानीय समस्याओं में जिला मंत्री पिछड़ा मोर्चा डॉ रितेश सेन ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई सड़कों पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने मान्य मुख्यमंत्री और लोक निर्माण विभाग के मान्य मंत्री का नाम नहीं लिखा जिससे जनता में भ्रम की स्थिति पैदा हुई है उन्होंने विधायक ओम कुमार जी के माध्यम से उक्त समस्या का निराकरण करते हुए बनायी गयी सड़कों के समस्त बोर्ड दोबारा लगवाने की मांग की मंडल अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति ने नगर पंचायत सहानपुर में व्याप्त भ्रष्टाचार और राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का विषय उठाया जिस पर उप जिलाधिकारी नजीबाबाद में संज्ञान लेते हुए कार्य करने का आश्वासन दिया चौधरी ईशम सिंह ने उपखंड अधिकारी प्रथम विद्युत वितरण खंड नजीबाबाद की कार्यशैली की शिकायत की गई जिस पर अधीक्षण अभियंता धामपुर ने करवाई करने का आश्वासन दिया साथ ही कुछ समस्या तहसील, बिजली, सिंचाई, पुलिस आदि की प्राप्त हुई उसके लिए उपस्थित सभी अधिकारियों को शीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किया इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल, चौधरी ईशम सिंह, मंडल अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति, जुगनेश कुमार, नकुल अग्रवाल, आर्य वीरेंद्र शर्मा, जिला मंत्री तरुण राजपूत, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा मोनिका रुस्तम यादव, मनीषा सैनी, गीता राज, रुस्तम यादव,पूर्व ब्लाक प्रमुख अवधेश कुमार, अतुल रोहिल्ला, अवनीश जोशी, दिनेश राजपूत, अनुज चौधरी, सचिन देशवाल, नरेंद्र पारचा, बिट्टू भटनागर, कुणाल शर्मा, अभिषेक यादव, प्रमोद कुमार, अशोक राजपूत कपिल राजपूत चौधरी नरपाल सिंह डा मयंक चौहान, आदि उपस्थित रहे।