निशित ऐरन बने अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन के युवा प्रदेश अध्यक्ष |

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) अखिल भारतीय वैश्य महा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर मित्तल व संगठन के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष गौरव गोदानी की संस्तुति पर राष्ट्रीय कोर कमेटी द्वारा समाज के प्रति संघर्ष शीलता कर्तव्यनिष्ठा व लगन को देखते हुए बिजनौर जिले के नजीबाबाद निवासी डॉ निशित ऐरन को उत्तर प्रदेश का युवा अध्यक्ष मनोनीत करते हुऐ प्रदेश की कमान सौंपी और आशा व्यक्त करते हुऐ कहा की वैश्य समाज के हित के लिए अखिल भारतीय वैश्य महा संगठन को मजबूत करने में संगठन की नीतियों के अनुरूप हमारा सहयोग करेंगे डॉ निशित ऐरन के कहां मैं पूरे उत्तर प्रदेश में वैश्य समाज में एकता व एकजुटता कायम करने में रात दिन एक कर दूंगा व समाज के प्रति हर संभव हर समय खड़ा रहूंगा श्री ऐरन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर मित्तल एवं युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव गोदानी व कोर कमेटी का आभार व्यक्त किया