उत्तराखंडदेहरादून

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

देहरादून। वैदिक ब्राह्मण सभा (पंजी) के आह्वान पर सत्य पाल वाही हॉस्पिटल, ओएनजीसी द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर में सत्य पाल वाही अस्पताल ओएनजीसी के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा मरीजों का उपचार किया गया तथा आवश्यक दवाइयाँ पूर्णतः निःशुल्क वितरित की गईं। महामंत्री गौरव बक्शी ने बताया शिविर की विशेषता यह रही कि इसमें नेत्र परीक्षण के उपरांत जरूरतमंदों को निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए । कमर की बेल्ट , वॉकिंग स्टिक्स एवं अन्य स्वास्थ्य-संबंधी सुविधाएँ भी बिना किसी शुल्क के उपलब्ध कराई गईं। इस जनसेवा अभियान में कुल मिलाकर 426 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया और निःशुल्क दवाइयों एवं सुविधाओं का लाभ उठाया।


इस अवसर पर वैदिक ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पंडित पवन शर्मा, उपाध्यक्ष प्रमोद मेहता, महामंत्री गौरव बक्शी एवं सह-मंत्री अभिलाष शर्मा, दिनेश कालिया, शम्भू थपलियाल, बी एम शर्मा आदि लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही। शिविर में अनेक विशिष्ट जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक नेताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें-विधायक सविता कपूर, पूर्व महापौर सुनील उनियाल गामा,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सभा के संरक्षक लाल चंद शर्मा ओएनजीसी के जनरल मैनेजर एवं हॉस्पिटल के एच एम एस डॉ विकास लोईवाल जी ने सफल आयोजन के लिए सभा को बधाई दी। भाजपा नेता जोगेंद्र पुंडीर, भाजपा नेता सचिन गुप्ता, एवं पार्षद महिंदर कौर कुकरेजा प्रमुख रूप से शामिल रहे।ओ एन जी सी के वरिष्ठ फार्मासिस्ट सूर्या प्रकाश शाह जी ने अहम भूमिका निभाई। वैदिक ब्राह्मण सभा ने स्पष्ट किया कि समाज के प्रत्येक वर्ग तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाना संस्था का निरंतर उद्देश्य है, और भविष्य में भी इस प्रकार के जनकल्याणकारी एवं स्वास्थ्य-संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button