उत्तराखंडदेहरादून

दून में एनएच के सहायक इंजीनियर की पिटाई

  • दून में एनएच के सहायक इंजीनियर की पिटाई
  • भाग कर बचाई जान, जिया कर्मचारियों पर लगा आरोप

देहरादून। थाना पटेल नगर क्षेत्र में एक टेलीकॉम कंपनी के कर्मचारियों ने एनएच के सहायक अधिशासी अभियंता की पिटाई कर दी। मामला गुरुद्वारा कॉलोनी के सामने का है। जहां जियो कंपनी की ओर से सड़क खोदकर केबल बिछाने का काम किया जा रहा था। तभी एनएच के सहायक अधिशासी अभियंता पहुंच गए और काम को रोकने को कहा। जिससे ताव में आकर जियो कंपनी के कर्मचारियों ने अभियंता की बीच सड़क पर ही जमकर पिटाई कर दी। काफी देर तक अभियंता पर लात घूंसे बरसाते रहे। किसी तरह से भागकर अभियंता ने अपनी जान बचाई। वहीं, अभियंता ने जियो कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ आईएसबीटी चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। दरअसल, एनएच के सहायक अधिशासी अभियंता अमित वर्मा ने आईएसबीटी चौकी में एक शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया है कि जियो कंपनी के पास साल 2019 तक सड़क किनारे खोदकर केबल बिछाने का लाइसेंस था। ऐसे में जियो कंपनी का लाइसेंस साल 2019 में खत्म हो गया था, लेकिन जियो कंपनी के कर्मचारियों की ओर से आज मुस्कान चौक में गुरुद्वारा कॉलोनी के पास सड़क खोदकर केबल बिछाने का काम किया जा रहा था। जहां जेसीबी से खुदाई की जा रही थी। जब एनएच के कॉन्ट्रैक्टर ने काम रोकने को कहा तो कर्मचारियों ने बदतमीजी शुरू कर दी। वहीं, कॉन्ट्रैक्टर ने घटना की जानकारी सहायक अधिशासी अभियंता अमित वर्मा को दी। सूचना मिलने के बाद अमित वर्मा ने मौके पर पहुंचकर जियो कर्मचारियों को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन कर्मचारी नहीं माने और काफी देर तक ड्रामा चलता रहा। आरोप है कि उसी दौरान कर्मचारियों ने अमित वर्मा के साथ गाली गलौज कर दी। साथ ही लात घूंसों से पिटाई कर दी। अमित वर्मा ने मौके से भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई।

एनएच के सहायक अधिशासी अभियंता अमित वर्मा ने एक शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके साथ अज्ञात जियो कर्मचारियों ने मारपीट की है और सरकारी काम में बाधा डाला है। पुलिस की ओर से घटना के संबंध में जांच की जा रही है। साथ ही मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है। 

– संजीत कुमार, आईएसबीटी चौकी प्रभारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button