
गौचर / चमोली। उत्तराखंड के जलागम परिषद् उपाध्यक्ष रमेश सिंह गडिया का अपने अपने व्लाक देवाल पहुंचने पर क्षेत्रवासियों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों फूलमाला पहना कर भव्य स्वागत किया । पूरे बाजार में व्यापारी से मिले और जन समस्याओं को सुना । राज्य मंत्री दीवाली का त्यौहार मनाने अपने पैतृक गांव हरमल में मनाएंगे। जलागम परिषद के उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार रमेश गडिया देवाल आए हैं । उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को हल करने का भरपुर प्रयास किया जाएगा।शनिवार को हरमल जाने से पहले उन्होंने वन विभाग के विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि जलागम ग्राम्या परियोजना के फेस वन में गांव के गरीब परिवारों की आर्थिकी सुधारने के लिए प्रत्येक गरीब परिवार को 25 हजार व समूह में एक लाख का अनुदान दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री कृषि योजना स्वीकृत हुई है। जिसमें पानी संचय, चाल खाल, ग़धेरो का सदुपयोग, बारिश के पानी को संचय कर , पानी का उपयोग करने जौसे कई महत्वपूर्ण काम होने है। उन्होंने मोदी सरकार द्वारा पोषित जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनते हुए कहा भारत का विश्व में डंका बोल रहा है। भाजपा जन सेवा को सर्वोपरी मानती है। चुनावी राजनीति नहीं करती है। सब का साथ सब का विश्वास सबका साथ प्रधानमंत्री के मूलमंत्र पर चलती है। भाजपा 2024 में तीसरी बार केन्द्र में भाजपा सरकार बनने का विश्वास जताया है।
इस अवसर पर क्षेत्र प्रमुख डॉ दर्शन दानू ने इस क्षेत्र की सड़कों व बंदरों की समस्या से मंत्री को अवगत करवाया।