नई दिल्ली, एजेंसी। बीएमडब्ल्यू इंडिया ने देश में आज नई बीएमडब्ल्यू एम340आईएक्स ड्राइव लॉन्च की। यह कार बीएमडब्ल्यू के चेन्नई स्थित ग्रुप प्लांट में स्थानीय रूप से बनाई गई है। यह कार बुकिंग के लिए बीएमडब्ल्यू डीलरशिप नेटवर्क के पास उपलब्ध है। इस कार की डिलिवरीज जनवरी 2023 से शुरू होगी। 2021 में भारतीय बाजार के लिए खासतौर पर बनाई गई, बीएमडब्ल्यू एम340आई एक हाईपरफॉर्मेंस वाली बीएमडब्ल्यू है, जिसे एम इंजन के साथ भारत में बनाया गया है। बेहतरीन परफॉर्मेंस, शानदार डिजाइन, नए-नए फीचर्स के साथ अपनी श्रेणी में अनोखे एम ड्राइविंग एक्सपीरियंस के चलते यह मॉडल अपने सेग्मेंट में सबसे बेस्ट बनकर भरा है। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के प्रेसिडेंट विक्रम पावा ने कहा कि बीएमडब्ल्यू एम340 आई ड्राइव निश्चित तौर पर विजेता है क्योंकि यह ड्राइविंग की खुशी और जुनून को एक अलग स्तर तक ले जाती है। इसका क्रेडिट एम की पावर को देना चाहिए, जिसे कार के दायीं ओर अंकित किया गया है। यह आकर्षक फॉर्म्युला उन कारों के शौकीनों की इच्छा को शांत करने करने के लिए बनाया गया है, जो रोजाना इस्तेमाल के लिए प्रीमियम सेडान चाहते हैं, जिससे जब इच्छा हो तो इस मशीन की परफॉर्मेंस को दोगुना किया जा सके।
Check Also
Close