उत्तराखंड
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ ने किया अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन
गोपेश्वर।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा आज नवागंतुक स्वयंसेवियों हेतु अभिविन्यास कार्यक्रम एवं एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. रचना नौटियाल ने कहा कि एनएसएस छात्रों के व्यक्तिव निर्माण करने में एक सार्थक मंच है और हर छात्र को एनएसएस से जुड़कर अपने समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए।प्रकोष्ठ की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ वंदना लोहनी ने कहा कि एनएसएस छात्र छात्राओं में प्रखर राष्ट्र भावना एवं समाज सेवा की भावना का विकास करती है। डॉ रचना टम्टा ने कहा कि एनएसएस की गतिविधियां स्वयंसेवियों में नेतृत्व क्षमता का विकास करती है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ दर्शन सिंह नेगी ने इससे पूर्व एनएसएस के इतिहास, सिद्धान्त एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एनएसएस की स्थापना देशभक्त युवाओं को तैयार करने के उद्देश्य से की गई थी।
इस अवसर पर छात्रसंघ अध्यक्ष अंशुल भंडारी, सहसचिव पवन सिंह, कार्यकारिणी सदस्य किशन सिंह आदि उपस्थित रहे।