- 5 जुलाई को होगा मतदान
नैनीताल। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन नैनीताल के चुनाव आगामी 5 जुलाई को होंगे। इसके लिए 26 जून को प्रस्तावित वोटर लिस्ट जारी किया जाएगा। जबकि, 28 जून को नामांकन पत्र वितरित किए जाएंगे। 1 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 5 जुलाई को मतदान किया जाएगी। इसी दिन यानी 5 जुलाई को ही परिणाम भी जारी किए जाएंगे।दरअसल, आज नैनीताल हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डीके जोशी ने चुनाव कमेटी सदस्यों की बैठक आहूत की। जिसमें सर्वसम्मति से चुनाव कार्यक्रम तय किया गया। जिसके तहत 26 जून यानी सोमवार को प्रस्तावित वोटर लिस्ट को प्रकाशित किया जाएगा। 26 और 27 जून को प्रस्तावित वोटर लिस्ट में आपत्ति चुनाव कार्यालय हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में दर्ज होंगी। इसके बाद 28 जून को नामांकन प्रपत्र वितरित किए जाएंगे।
वहीं, 30 जून को नामांकन प्रपत्र चुनाव कार्यालय हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जमा किए जाएंगे। जबकि, 1 जुलाई को नामांकन प्रपत्रों की जांच और नामांकन वापसी शाम 3 बजे तक की जाएगी। 4 जुलाई को दिन में 1 बजे अध्यक्ष और सचिव पद के उम्मीदवारों की ओर से बार एसोसिएशन के सदस्यों के बीच अपने विचार प्रस्तुत किए जाएंगे। वहीं, 5 जुलाई को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। जबकि, शाम 5 बजे से मतगणना की जाएगी।मुख्य निर्वाचन अधिकारी डीके जोशी ने राजेश कुमार शर्मा, हरेंद्र बेलवाल, आईपी कोहली, आलोक मेहरा, आईडी पालीवाल, विनोद तिवारी, घनश्याम जोशी, पूरन सिंह रावत, राज कुमार, वीरेंद्र कपरूवान को चुनाव अधिकारी बनाया गया है। वहीं, संजय भट्ट, पवन मिश्रा, मतलूब, वंदना सिंह, शशि राज गिल, सैयद काशिफ जाफरी, स्वाति वर्मा, पंकज कपिल, देवेंद्र बोहरा, रवि बिष्ट को उप निर्वाचन अधिकारी तैनात किया गया है। जबकि, गौरव जोशी, अधिवक्ता स्निग्धा तिवारी, विनय सिंह चौहान को सहायक निर्वाचन अधिकारी मनोनीत किया है।