नईम चैंपियन ने किया शाहरुख हेल्थ क्लब का उद्घाटन।
बिजनौर – ( किरतपुर ) ग्राम भनेड़ा में बृहस्पतिवार की शाम किरतपुर निवासी नईम चैंपियन द्वारा शाहरुख हेल्थ क्लब का उद्घाटन किया गया जिसमें क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे उद्घाटन के बाद नईम चैंपियन ने कहा कि जिम करने से सेहत तंदुरुस्त होती है ज्यादा से ज्यादा लड़के जिम ज्वाइन करके अपनी सेहत बनाएं । क्योंकि सेहत ठीक रहेगी तो मनुष्य स्वस्थ रहेगा नहीं तो आजकल देखने में आ रहा है कि तरह-तरह की बीमारियां शरीर में जन्म ले लेती हैं । और हर एक व्यक्ति डॉक्टर के यहां पर चक्कर लगाता रहता है अगर वह दवाई ना खा पाए तो स्वस्थ नहीं रहता है । इसलिए जिम करना जरूरी है जिम के लिए डॉक्टर लोग भी युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों को प्रेरित कर रहे हैं जो जितना जिम करेगा या मॉर्निंग वॉक में जाएगा वह उतना ही स्वस्थ रहेगा इस मौके पर पत्रकार शाहनवाज अहमद, अतीक अहमद, अब्दुल शमी ठेकेदार, शरीफ अहमद ,चौधरी वसीम अहमद, जमाल हैदर, मंजूर अहमद ,मोहम्मद असलम उर्फ पीर ,आदिल जैदी, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद नाय्यर, खुर्शीद अहमद ,मोहम्मद हनीफ सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।