राष्ट्रीयव्यापार

मिंत्रा का ईओआरएस 17 फैशन ब्यूटी और लाइफस्टाइल में अग्रणी ब्रांड्स के 17 लाख स्टाइल्स के साथ शुरू हुआ

नई दिल्ली, एजेंसी। भारत के सबसे बड़े शॉपिंग कार्निवल और मिंत्रा की साल में दो बार आयोजित होने वाली एंड ऑफ रीज़न सेल (ईओआरएस) का 17वाँ संस्करण देश में लाखों फैशनप्रेमियों के लिए पूरी दुनिया के ऑन-ट्रेंड लुक्स लेकर आने के लिए तैयार है। ईओआरएस का यह संस्करण पहले से ज्यादा बड़ा होगा, जिसमें पिछली सर्दियों के मुकाबले 70 प्रतिशत ज्यादा स्टाईल मिलेंगे। इस सीज़न में 6000 से ज्यादा घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड्स के 17 लाख से ज्यादा स्टाईल ऑफर में मिलेंगे। यह सेल 10 दिसंबर से 16 दिसंबर’2022 के बीच चलेगी। मिंत्रा इनसाईडर्स (मिंत्रा के लॉयल्टी प्रोग्राम के सदस्य) के लिए अरली एक्सेस 9 दिसंबर को शुरू होगी। यह 7 दिवसीय कार्यक्रम विभिन्न श्रेणियों जैसे विंटर वियर, पार्टी वियर, एथनिक वियर, ब्यूटी एवं पर्सनल केयर (बीपीसी), होम एवं लाईफस्टाईल आदि में अतुलनीय ऑफर प्रदान करेगा। इस सेल में देश के लगभग 5 मिलियन अद्वितीय ग्राहक हिस्सा लेंगे।
उपभोक्ता फैशन, लाईफस्टाईल, होम डेकोर, ब्यूटी एवं पर्सनल केयर (बीपीसी) उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला बेहतरीन ऑफर्स के साथ शानदार मूल्यों में खरीद सकेंगे। यहाँ पर अग्रणी ब्रांड्स जैसे यूएसपीए, लैक्मे, डोरोथी पर्किंस, बूहू, नैस्टी गैल, एचएंडएम, मासिक, एनोमली, एट्यूड, लीवाइज़, लुई फिलिप, केनेथ कोल, नाईकी, प्यूमा, एडिडास, बोट, रेड टेप, एचआरएक्स, बैगिट, लेवी, अनूक, विशुद्ध, मामाअर्थ, मैक, बेनेफिट, बाथ एंड बॉडी वर्क्स आदि की ओर से विस्तृत संग्रह उपलब्ध होगा। यहाँ उपलब्ध मुख्य आकर्षणों में स्पोर्ट्स सेगमेंट में फुटवियर और परिधानों के 2000 से ज्यादा ब्रांड्स; बीपीसी सेगमेंट में 1400 से ज्यादा ब्रांडों के 70,000 से ज्यादा स्टाईल शानदार मूल्यों में मिलेंगे। मेबेलीन और लैक्मे पर बेहतरीन ऑफर, और नीविया एवं वाओ जैसे ब्रांड्उ पर बाय 1 गेट 1 ऑफर मिलेंगे। इसके अलावा, मैक, कामा आयुर्वेद, और फॉरेस्ट एसेंशियल्स जैसे प्रीमियम ब्रांड भी शॉपर्स को आकर्षित करने के लिए मुफ्त उपहार और अन्य आकर्षक ऑफर प्रदान कर रहे हैं। इस सेगमेंट में उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए नए लॉन्च में एनोमेली, मेसिक, फ्रीमैन, और एट्यूड जैसे अग्रणी ब्रांड है। ईओआरएस-17 की मुख्य श्रेणियों में स्पोर्ट्सवियर,पार्टी वियर, मेंस कैज़्युअल वियर, वीमेंस एथनिक, वीमेंस वेस्टर्न वियर, विंटर एसेंशियल्स, वर्क वियर, एक्सेसरीज़, पर्सनल केयर, किड्स एवं स्पोर्ट हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button