रूड़की। धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी की वीडियो वायरल होने के मामले में पाड़ली तेलीवाला के ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बुधवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण गंगनहर कोतवाली पहुंचे और हंगामा कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को तहरीर देकर बताया की समीर पाड़ली गांव का रहने वाला है और तीन साल से कहीं बाहर रह रहा है। आरोप लगाया कि युवक ने पवित्र ग्रंथ कुरान की बेहदबी की है। जिससे मुस्लिम समुदाय में भारी रोष है। ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उधर, गंगनहर कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो पाड़ली गांव की नहीं है और न हीं युवक गांव में रहता है। युवक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
Related Articles
Check Also
Close