उत्तराखंडदेहरादून

मनसा देवी मंदिर क्षेत्र में हुई महिला की हत्या का खुलासा

हरिद्वार । मनसा देवी मंदिर क्षेत्र में हुई महिला की हत्या का खुलासा हो गया है। मामले में पुलिस ने महिला के लिव इन पार्टनर और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। महिला का नाम पूजा था, जो रोशन के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। रोशन की शादी होने के बाद पूजा को लेकर लगातार पति-पत्नी में झगड़ा होता था। इसलिए उन्होंने पूजा को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। जिसके बाद पूजा को हरियाणा से हरिद्वार लाकर मौत के घाट उतार दिया। अब पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि बीती 16 मई को हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर पैदल मार्ग से आगे हिल बाईपास की तरफ खाई में महिला का शव मिला था। महिला के हाथ पैर और चेहरे पर खरोच के निशान थे। इसके अलावा नाक पर भी खून लगा हुआ था। ऐसे में आशंका जताई जा रही थी कि महिला की हत्या कर शव को खाई में धकेला गया है।

वहीं, महिला की पहचान के लिए तफ्तीश के दौरान एक मोबाइल नंबर सामने आया। जिसके जरिए महिला की पहचान पूजा मिश्रा पुत्री विजय मिश्रा निवासी धनसिया, मधुबनी (बिहार) के रूप में हुई। मोबाइल नंबर स्वामी ने खुद को महिला का पति बताया और कहा कि उसकी पत्नी पूजा 2 साल पहले घर से भाग गई थी।

इसी बीच हरिद्वार जिला अस्पताल से पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई। जिसमें पता कि मौत का कारण गला दबाना था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलते ही हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने घटना के खुलासे के निर्देश दिए। जिस पर पुलिस ने खुद वादी बनकर हरिद्वार सिटी कोतवाली में अज्ञात हत्यारोपी के खिलाफ मामला पंजीकृत किया।

वहीं, पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मनसा देवी को आने-जाने वाले मार्ग पर लगाए सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से खंगाले। इसी बीच एक फुटेज में 15 मई को पूजा के साथ एक पुरुष, महिला और एक बच्चा भी दिखाई दिया, लेकिन वापसी के दौरान संदिग्ध पुरुष, महिला और बच्चे तो दिखाई दिए, लेकिन पूजा मौजूद नहीं थी। इसके बाद हाथी पुल के पास चाय की दुकान पर उन्होंने पेमेंट भी की थी।

पुलिस की जांच के दौरान चाय मालिक ने संदिग्ध के गुगल/फोन से भुगतान करने की जानकारी दी। साथ ही यूपीआई आईडी उपलब्ध कराई। जो अहम सुराग भी थे। इसके आधार पर पुलिस की टीम ने संदिग्धों की तलाश की। इसी बीच खड़खड़ी के पास से पुलिस ने संदिग्ध दंपत्ति को दबोचा। जब पुलिस ने सख्ती से उनसे पूछताछ की तो दंपत्ति ने कई राज उगल दिए।

संदिग्ध दंपत्ति रोशन कुमार कामत और महक कुमारी से पूछताछ में जानकारी मिली कि पूजा की शादी बिहार निवासी मोनू कुमार से हुई थी, लेकिन 2 साल पहले वो वहां से भागकर हरियाणा आ गई और रोशन के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी। कुछ समय बाद रोशन की शादी किसी अन्य युवती (महक बदला हुआ नाम) से हो गई।

वहीं, शुरुआत में गांव में रही रही महक जब अपने पति के साथ रहने हरियाणा आई तो अवैध संबंधों की जानकारी मिली। जिस पर महक ने एतराज जताया। अलग रहने को कहने पर अक्सर रोशन और पूजा के बीच झगड़े होने लगे। इस बीच जब तीनों बच्चे समेत हरिद्वार घूमने आ गए। जहां से मनसा देवी दर्शन के लिए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button