विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर नगर पालिका मसूरी के 200 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी
मसूरी: विश्व विख्यात पर्यटन नगरी मसूरी को 200 वर्ष पूर्ण होने पर नगर पालिका द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे साथ ही मसूरी की खोज करने वाले कैप्टन यंग के परिजन भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। पर्यटन नगरी मसूरी को इस वर्ष 200 साल पूरे हो रहे हैं।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि 17 18 और 19 मई को मसूरी के 200 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे साथ ही मसूरी में अपना योगदान देने के लिए विभिन्न लोगों को सम्मानित किया जाएगा उन्होंने कहा कि विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर नगर पालिका भव्य कार्यक्रम आयोजित करेगी।
जिसमें देश विदेश के मेहमान मसूरी आएंगे साथ ही इससे मसूरी आने वाले पर्यटक को को भी शामिल किया जाएगा उन्होंने कहा कि कैप्टन यंग ने सम 1823 में मसूरी की खोज की थी उसके बाद पर्यटन नगरी मसूरी देश विदेश के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है।