देहरादून। देहरादून में ओएनजीसी ग्रीन हिल्स तेल भवन मे आयोजित कार्यक्रम में सासंद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा का उद्घाटन भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्य सभा डा. नरेश बंसल ने किया। डा. नरेश बंसल के प्रयास एवं ओएनजीसी के सहयोग से स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन द्वारा संचालित सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा पैथोलॉजी लैब वैन अनुसूचित जनजाति क्षेत्र देहरादून जिले के दुर्गम क्षेत्रों के ग्रामीणों को स्वास्थ्य का अतिरिक्त लाभ देगी।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा की ओएनजीसी सी एस आर के माध्यम से लगातार सामाजिक दायित्व के कार्यों को करती है, इस परियोजना के सफल संचालन के लिए संस्था को शुभकामनाएं देते हुए ऐसी जनकल्याणकारी लाभकारी परियोजनाओं के लिए भविष्य में भी अपने सहयोग का आश्वासन दिया। डा. नरेश बंसल ने कहा कि आदरणीय प्रधान मंत्री जी के नेतृत्व मे लोगो के स्वास्थ्य की चिंता की गई व इस और आयुष्मान योजना,जन औषधि केन्द्र आदि से बहुत काम हुआ है। अब यह वैन जनता के बीच जाकर स्वास्थ्य सेवा देगी। संस्था संरक्षक सचिन गुप्ता जी द्वारा बताया गया कि संस्था इस परियोजना के माध्यम दूर दराज के क्षेत्रो तक ग्रामीण वासियों तक स्वास्थ सेवाओं को पहुंचाने का कार्य पूरी कर्मठता के साथ करेगी। ओएनजीसी के सीएसआर जीएम चंदन सुशील साजन ने संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा गया कि संस्था दुर्गम क्षेत्र के लिए ऐसे कार्यों को निरंतर करती आ रही है, संस्था को परियोजना की सफल संचालन की शुभकामनाएं देता दी। सन डायग्नोस्टिक गढ़ी कैंट द्वारा संस्था को पूर्ण सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया डायग्नोस्टिक के डायरेक्टर मोहन सिंह जी एवम उनकी टीम कार्यक्रम में मौजूद रही। इस मौके संस्था अध्यक्ष आयुष खोलिया, वदहब के पूर्व जीएम जीएच आरआर द्विवेदी, सिद्धार्थ बंसल, संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी मनीष नेगी, प्रमोद थापा, एल एम लखेड़ा, सागर चौधरी, दयानंद जोशी, दिनेश डोभाल, मधु जैन, पार्षद नंदनी शर्मा, राजकुमार तिवारी, सुमन सवाई, डी डी अरोरा, अमित अरोरा, दीवान प्रजापति,चंदा उनियाल,मीनाक्षी गोदियाल आदि मौजूद रहे।