श्रीनगर । तहसील पौड़ी के विकासखंड कल्जीखाल स्थित गांव में ग्रामीणों के बीच मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक पक्ष का कहना है कि वह अनुसूचित जाति से है। आरोप लगाया कि सवर्ण वर्ग के एक व्यक्ति ने उसके और उसकी मां के साथ मारपीट की है। साथ ही जातिसूचक शब्दों का उपयोग किया। व्यक्ति का कहना है कि उसकी मां के सिर पर चोट आई है। जबकि उसके सिर और पेट पर चोट के निशान हैं। दोनों का सीएचसी घंडियाल में उपचार हुआ है। व्यक्ति ने बताया कि अनपढ़ होने के कारण व्यक्ति ने राजस्व पुलिस को मौखिक शिकायत दी। लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। वहीं नायब तहसीलदार पौड़ी संजय नेगी ने बताया कि मारपीट की घटना को लेकर पीड़ित पक्ष की ओर से राजस्व पुलिस को अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर मामले में कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।