बदमाशों ने मुर्गी फार्म संचालक के सिर में मारी गोली।
बिजनौर – ( धामपुर) क्षेत्र के गांव किवाड़ में अज्ञात बदमाशों ने मुर्गी फार्म संचालक के सिर में गोली मार दी। घायल को मुरादाबाद निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। एसपी पूर्वी व सीओ ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। मंगलवार की रात करीब 11:30 बजे क्षेत्र के ग्राम किवाड़ निवासी शमीम (48) पुत्र मेहंदी हसन गांव से बाहर स्थित अपने मुर्गी फार्म पर सो रहा था। इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने मुर्गी फार्म पर पहुंचकर शमीम के सिर में गोली मार दी। गोली लगने के बाद शमीम घायल अवस्था में मुर्गी फार्म के पास सड़क पर गिर गया। घटना से गांव में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल, सीओ सर्वम सिंह व थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए। घायल शमीम को मुरादाबाद स्थित एक निजी चिकित्सा के यहां भर्ती कराया गया जहां पर उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है । हत्या का प्रयास करने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुत्र की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। शीघ्र ही घटना का खुलासा करने के निर्देश स्योहारा पुलिस को दिए गए हैं।