देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बीती देर रात को हुई भारी बारिश से देहरादून के जाखन स्थित चेतना बस्ती में हुए नुकसान का मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। मंत्री ने मौका मुआयना कर उपस्थित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को नकुसान का आकलन कर तथा बरसात से बचाव हेतु सुरक्षात्मक कार्य करने के भी निर्देश दिए। मंत्री ने अधिकारियों को सुरक्षा दीवार का शीघ्र इस्टीमेट बनाने और कार्य करने भी निर्देश दिए। इस दौरान मंत्री ने मौके पर तत्कालिक सहायता राशि के चैक 09 परिवारों को बांटे। मंत्री ने कहा सरकार संकट की घड़ी में हमेशा प्रभावितों के साथ खड़ी है। उन्होंने जिन प्रभावितों को चेक बांटे उनमें सुनील कैसी रू. 11500, भूमिसरा रु.11500, दिनेश बडोनी रू.11500, कमला थापा रू.11500, खेम बहादुर रू.11500,नर सिंह रू.11500, विमल थापा रु.6500, भीम बहादुर रू. 6500 की तत्कालिक सहायता राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर एसडीएम नरेश चंद्र दुर्गापाल सिंचाई विभाग लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Related Articles
Check Also
Close