एमजी कॉमेट ईवी 2025 को बेहतर सुविधा और आराम के साथ किया गया पेश

देहरादून। भारत की स्ट्रीट-स्मार्ट कार को और भी स्टाइलिश और आकर्षक बनाते हुए, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने कॉमेट ईवी 2025 पेश किया है। एमजी कॉमेट ईवी 2025 को रुपये 4.99 लाख (बैटरी-एज़-ए-सर्विस के साथ रुपये 2.5/किमी) की आकर्षक शुरुआती कीमत के साथ पेश किया गया है। बेहतर सुविधाओं और एडवांस टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ इस कार में भविष्य की डिज़ाइन देखने को मिलती है। वे ग्राहक जो तकनीक से भरपूर और शहरी आवागमन के लिए एक प्रैक्टिकल कार चाहते हैं, वे अपनी नज़दीकी एमजी डीलरशिप पर जाकर नई एमजी कॉमेट 2025 और हाल ही में लॉन्च किए गए कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म एडिशन को 11,000 में बुक कर सकते हैं।
एमजी कॉमेट ईवी 2025 को पांच अलग-अलग वैरिएंट में पेश किया गया है, इन वैरिएंट में-एग्जीक्यूटिव, एक्साइट, एक्साइट फास्ट चार्ज, एक्सक्लूसिव और एक्सक्लूसिव फास्ट चार्ज-शामिल हैं। इन सभी को एक बेहद खास ड्राइविंग अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। एक्साइट और एक्साइट एफसी वैरिएंट अब रियर पार्किंग कैमरा और पावर-फोल्डिंग आउटसाइड रियर व्यू मिरर से लैस हैं, ये फीचर्स वाहन चालकों के लिए ड्राइविंग को और भी सुविधाजनक और सुरक्षित बनाने हैं। एक्सक्लूसिव और एक्सक्लूसिव एफसी वेरिएंट को प्रीमियम लेदरेट सीट और 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम के साथ अपग्रेड किया गया है, यह बदलाव इन-केबिन अनुभव को और भी प्रीमियम बनाता है। फास्ट चार्जिंग वैरिएंट 17.4 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ आते हैं, ये एक बार चार्ज करने पर 230 किमी तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करते हैं।
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के सेल्स हेड राकेश सेन ने कहा, एमजी कॉमेट ईवी की इनोवेटिव डिजाइन और यूजर फ्रेंडली फीचर्स ने उन ग्राहकों के लिए इसे एक बेहतरीन विकल्प बना दिया है, जो रोजाना आने जाने के लिए एक प्रैक्टिकल समाधान चाहते हैं। कॉमेट ईवी की बढ़ती स्वीकार्यता इसके बिक्री आंकड़ों में साफ नजर आती है। कैलेंडर वर्ष 2023 की तुलना में कैलेंडर वर्ष 24 में कॉमेट ईवी की बिक्री में 29 प्रतिशत का जोरदार उछाल देखने को मिला है। एमजी कॉमेट ईवी 2025 ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के हमारे समर्पण को दर्शाती है।