श्री महाकाली सेवा दल के सदस्यों ने स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए ध्वजारोहण किया।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) श्री महाकाली सेवा दल के सदस्यों ने स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले अमर शहीदों को श्रद्धाजंली दी गई। शुक्रवार को कोतवाली मार्ग स्थित कान्हा पैलेस में श्री महाकाली देवा दल के सदस्यों ने 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम के दौरान सदस्यों ने देश के लिए बलिदान देने वाले अमर शहीदों को श्रद्धाजंली दी। सेवा दल की ओर से प्रथम तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा को श्री महाकाली सेवादल के अध्यक्ष आकाश कान्हा कर्णवाल ने हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया। यात्रा के दौरान भारत माता की सुंदर झांकिया आकर्षण का केन्द्र रही। तिरंगा यात्रा मंे भारत माता की जय व देश भक्ति के नारे भी लगाये गये। तिंरगा यात्रा कान्हा पैलेस से प्रारंभ होकर रेलवे स्टेशन, कृष्णा टाकिज चैराहा, कल्लूगंज, चैक बाजार से होते हुए टीला मंदिर पर समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा में राजीव अरोड़ा, अभिषेक त्यागी, मलखान सिंह, प्रदीप डेजी, योगेश राजपूत, ओमकार, निखिल, तुषार, योगेश कुमार, सचिन कुमार, मोहित कुमार, राजन कुमार आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।