विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला बिजनौर के सेवा सप्ताह के अंतर्गत चिकित्सा सेवा शिविर का आयोजन।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) कचियाना बस्ती में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री श्री मान मनोज शर्मा जी के द्वारा भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन करके किया गया। शिविर में प्रशिक्षित चिकित्सकों के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में दंत चिकित्सक डॉक्टर अतहर परवेज, जनरल फिजिशियन डॉ रविन्द्र कुमार , स्टाफ नर्स कनिका रानी, हर्ष कुमार bmw और खून की जांच में शुगर , बीपी , टाइफाइड, डेंगू, मलेरिया आदि की जांच सूरज ने की व दवाई निःशुल्क वितरित की गई। कैंप के दौरान 80 मरीजों की जांच व दवाई निःशुल्क दी गई,मौसमी बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के समापन पर सभी डॉक्टर व स्टाफ को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विभाग मंत्री मनोज जी ने बताया कि ये बजरंग दल का सेवा पखवाड़ा चल रहा है जिस में जिले के अंदर 1 जुलाई से 7 जुलाई तक स्वास्थ्य शिविर ओर पौधा रोपण के कार्यक्रम चल रहे है उधर अभिषेक त्यागी ने बताया कि आने वाली ,6 जुलाई को गजरौला पैमर में, ओर 7 जुलाई को जावतजंग में विहिप, बजरंग दल के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। विभाग मंत्री मनोज शर्मा जी ,जिला सुरक्षा प्रमुख अभिषेक त्यागी जी, जिला योजना प्रमुख मलखान जी,नगर अध्यक्ष बलराम राजवंशी जी,प्रखंड मंत्री अजय जी ,नगर मंत्री दीपक कुमार जी, नगर सहमंत्री दिनेश खन्ना जी, नगर सह संयोजक दीपक कश्यप जी, ऋतिक गुप्ता जी, प्रखंड सह संयोजक चंदर कुमार जी, ओमकार केशला जी व सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।