उत्तर प्रदेशअंतराष्ट्रियसामाजिक

पहलगाम की घटना के विरोध में बाजार बंद।

बिजनौर – मंगलवार को हिंदू संघर्ष समिति और अन्य संगठनों की अगुवाई में रामलीला ग्राउंड से पैदल मार्च निकाला गया। कलक्ट्रेट की तरफ निकले मार्च में भीड़ ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इन्होंने पहलगाम की घटना को निंदनीय बताया और आतंकियों को कड़ी सजा देने की मांग उठाई। कलक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम और एएसपी सिटी को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया। इसके अलावा शहर में प्रमुख चौराहों और मुख्य सड़कों पर जगह जगह पाकिस्तान के झंडों को चिपकाए गए, जिस पर लोगों ने ठोकर मारी। राजकीय वाहन चालक संघ के जिलाध्यक्ष मानवीर सिंह की अध्यक्षता में जिला मंत्री नरेंद्र कुमार के संचालन में बैठक में अटेवा प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रहास सिंह ने कहा कि आतंकवादी हमले में मारे गए भारतीयों के प्रति गहन शोक संवेदना व्यक्त करते हुए 30 अप्रैल को राष्ट्रीय आह्वान पर एक्स पर ट्वीट अभियान चलाया जाएगा। साथ ही एक मई को जिला मुख्यालय पर श्रद्धांजलि दी जाएगी। चांदपुर के जेपी पब्लिक स्कूल में वक्ताओं ने कहा कि यह हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ, देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है। वहीं, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ओर से बाजार बंद रखते हुए मुख्य डाकघर चौराहे पर प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष मनोज कुच्छल, गजेंद्र सिंह चौहान, बीएस राजपूत, अरविंद पाल सिंह, दिलशाद खान, हितेश कुमार अग्रवाल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button