
- भारतीय यात्रियों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया, जिसमें 2 लाख बुक की जाने योग्य गतिविधियाँ, 1,100 शहरों और 130 देशों में उपलब्ध हैं
New Delhi: भारत की अग्रणी ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी मेकमायट्रिप ने वैश्विक अनुभवों की दुनिया में कदम रखते हुए अपने नए “टूर्स एंड अट्रैक्शंस बुकिंग प्लेटफॉर्म” की शुरुआत की है। इस प्लेटफॉर्म के ज़रिए भारतीय यात्री अब 130 देशों के 1100 शहरों में 2 लाख से ज़्यादा एक्टिविटीज़ – जैसे सिटी वॉक, कल्चरल टूर, थीम पार्क और एडवेंचर स्पोर्ट्स – आसानी से सर्च और बुक कर सकेंगे। इस पहल का उद्देश्य भारतीय आउटबाउंड टूरिस्ट्स की उन परेशानियों को हल करना है, जो उन्हें अक्सर टुकड़ों में बिखरी जानकारी, विदेशी मुद्रा में मूल्य निर्धारण और असंगठित योजना उपकरणों के कारण होती हैं। मेकमायट्रिप का यह नया प्लेटफॉर्म इन सभी अनुभवों को एक आसान और इंटीग्रेटेड इंटरफेस में लाकर योजना को सहज, पारदर्शी और सुविधाजनक बनाने का प्रयास करता है।
इस अवसर पर मेकमायट्रिप के को-फाउंडर और ग्रुप सीईओ, राजेश मागो ने कहा, “जब भारतीय विदेश यात्रा करते हैं, तो अनुभवों पर किया गया खर्च उनकी कुल यात्रा लागत का बड़ा हिस्सा होता है। फिर भी, इन अनुभवों को ढूंढना और बुक करना अभी भी यात्रा की सबसे जटिल प्रक्रिया है। हम चाहते हैं कि जैसे हम फ्लाइट, होटल और स्थानीय परिवहन की बुकिंग को आसान और व्यक्तिगत बनाते हैं, वैसे ही अनुभवों की खोज और बुकिंग को भी सरल और सुविधाजनक बनाएं। यह लॉन्च हमारी उस सोच का अगला कदम है, जिसमें हम मेकमायट्रिप को एक ऐसी पूरी यात्रा बुकिंग सेवा बनाना चाहते हैं, जो ग्राहकों को आसान और आनंददायक अनुभव दे।”
टूर्स एंड अट्रैक्शंस प्लेटफॉर्म यात्रियों को दुनिया के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर स्थित मशहूर जगहों और स्थानीय अनुभवों की एक चुनी हुई रेंज को आसानी से खोजने और पहले से बुक करने की सुविधा देता है। चाहे पेरिस का एफिल टावर और डिज़नीलैंड जैसी विश्वप्रसिद्ध जगहें हों, या दुबई का रोमांचक डेज़र्ट सफारी – या फिर हवाई के हरे-भरे कौआई द्वीप के ऊपर हेलीकॉप्टर राइड या टोक्यो के ऐतिहासिक असाकुसा जिले में इंटरैक्टिव सूमो शो जैसे अनोखे अनुभव- यह प्लेटफॉर्म सबकुछ एक ही जगह पर उपलब्ध कराता है। चाहे यात्री लोकप्रिय स्थलों की यात्रा करना चाहें या उन्हें किसी देश की सांस्कृतिक गहराइयों में उतरना हो, यह प्लेटफॉर्म हर तरह के अनुभवों को खोजने और एक्सप्लोर करने का एक सुविधाजनक समाधान प्रस्तुत करता है।
इस प्लेटफॉर्म को दुनिया के प्रमुख एक्सपीरियंस प्रोवाइडर्स के साथ साझेदारी के जरिए तैयार किया गया है। इसे 24×7 ट्रैवल और असिस्टेंस डेस्क का समर्थन प्राप्त है, जो अलग-अलग टाइम ज़ोन और लोकेशन में यात्रा के दौरान लगातार सहायता सुनिश्चित करता है। यूज़र्स यहां सभी गतिविधियों को भारतीय रुपये (INR) में ब्राउज़ और बुक कर सकते हैं, और सारी बुकिंग्स ‘मायट्रिप्स (MyTrips)’ सेक्शन में फ्लाइट्स, होटल और अन्य बुकिंग्स के साथ एक ही जगह पर मिलेंगी।
मेकमायट्रिप का इस नए क्षेत्र में कदम रखना यात्रा से जुड़े हर महत्वपूर्ण हिस्से को बेहतर बनाने की दिशा में एक और प्रयास है। यह लॉन्च कंपनी के उस वादे को और मजबूत करता है, जिसमें वह भारतीय यात्रियों के लिए वाकई में एक ऐसा ट्रैवल पार्टनर बनना चाहती है, जो उनकी यात्रा के हर कदम पर उनका साथ दे।