आसमान छूती मंहगाई, रसोई गैस में सिलेंडर किमतों में बंपर इजाफा
त्योहार से पहले आमजन को महंगाई का झटका लगा है। पेट्रोलियम और तेल विपणन कंपनियों ने आज (बुधवार) को गैस सिलेंडर के रेटों में बढ़ोतरी कर दी है। बताया जा रहा है कि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ा दी है। तो वहीं 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत भी 350.50 रुपये बढ़ी, जिसकी कीमत दिल्ली में 2119.50 रुपये होगी ।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सरकारी तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है। कॉमर्शियल सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder)आज से 350.50 रुपये महंगा हो गया है। तो वहीं 1200 के करीब घरेलू गैस सिलेंडर के दाम पहुंच गए है। सरकारी तेल कंपनियों ने 1 मार्च से नई दरें लागू कर दी हैं।
संशोधित दरों के अनुसार, वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब दिल्ली में 2,119.50 रुपये प्रति यूनिट और घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत राष्ट्रीय राजधानी में 1,103 रुपये प्रति यूनिट होगी। इस साल वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में यह दूसरी बढ़ोतरी है। इससे पहले 1 जनवरी को कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई थी।