उत्तर प्रदेशदुर्घटना
गुलदार ने किया किसान पर हमला।

बिजनौर – ( कोतवाली देहात ) सोमवार देर शाम गांव दयालपुर निवासी काकू कश्यप पुत्र हरपाल पर गुलदार ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वन विभाग ने गांव में पिंजरा लगा दिया है। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। काकू कश्यप खेत में बाजरा काट रहा था। अचानक गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। गुलदार ने उसके गले तथा मुंह पर पंजा मारा। शोर मचाने पर आसपास मौजूद ग्रामीण इकट्ठा हो गए। उन्होंने गुलदार को भगाया। गांव के आसपास गुलदार पिछले कई दिनों से देखा जा रहा है। पिछले वर्ष भी ग्राम दयालपुर से एक गुलदार पिंजरे में कैद हुआ था। वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से सतर्कता बरतने को कहा है।