उत्तर प्रदेशदुर्घटना
गुलदार ने व्यक्तियो पर हमला कर किया घायल।

बिजनौर – ( रेहड़ ) गांव नारायणवाला में दो युवकों पर हमले के बाद दोपहर में गुलदार ने एक और व्यक्ति पर हमला कर घायल कर दिया। गांव नजरेवाला निवासी दिलीप (55) पुत्र नत्थू सिंह घटना स्थल के समीप से निकल कर जा रहा था। तभी गन्ने के खेत से निकलकर गुलदार ने पीठ पर पंजे मारकर उसे जख्मी कर दिया। दोपहर बाद तक लोगों की भीड़ मौके पर डटी रही। ग्रामीणों का कहना था कि गुलदार पास ही खेत में है, जिससे सभी लोगों को खतरा बना हुआ है। ग्रामीण अपने परिवार तथा पशुओं को लेकर आशंकित हैं।