ऋषिकेश। भारी बारिश के कारण देवभूमि में चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। राजधानी दून सहित पूरे प्रदेश में भारी बारिश के कारण बाढ़ और आपदा जैसे हालात बने हुए हैं। सोमवार को ऋषिकेश के पास पौड़ी जिले में लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र से सामने आई हैं। यहां नीलकंठ मार्ग पर खैरखाल के पास भूस्खलन हुआ है, जिसकी वजह से मार्ग बाधित हो गया था। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस-प्रशासन की टीम वाहनों को गरुड़चट्टी से आगे नहीं जान दे रही थी, लेकिन मलबा साफ होने के बाद नीलकंठ मार्ग को खोल दिया गया। वहीं, लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र की बीन नदी भी उफान पर है। पशुलोक बैराज से चीला वाया हरिद्वार जाने वाले वाहनों को बैराज पर ही रोका जा रहा है। बता दें कि बीते दिनों आई बारिश ने भी ऋषिकेश में भारी तबाही मचाई थी। कई रिहायशी इलाकों में नदियों का पानी घुस गया था। कई कॉलोनियों में बाढ़ जैसे हालत हो गए थे। लोगों को अपना घर बार भी छोड़ना पड़ा था। ऋषिकेश का त्रिवेणी घाट भी पूरी तरह के जलमग्न हो गया था। वहीं, मौसम विभाग की मानें तो आने आगामी 24 अगस्त तक उत्तराखंड में बारिश का ये दौरा जारी रहेगा। आज 21 अगस्त को मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल जिले के लिए भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, बाकी के जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 22 अगस्त को भी प्रदेश में इस तरह की हालत बन रहे हैं। हालांकि 23 और 24 अगस्त को प्रदेश में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Related Articles
Check Also
Close