
देहरादून/ देहरादून के एक क्षेत्र से भू धसाव का मामला सामने आया है | यहाँ कई लोगो के घरों के सामने से जमीन नीचे बैठ गई है | और अब किसी भी समय किसी अप्रिय घटना घटने की स्थिति बन गई है |
बता दे कि रविवार को देहरादून द्रोणपुरी क्षेत्र के वार्ड 43, पीपलेश्वर मंदिर के पास में भू धसाव के कारण एक सड़क के बैठ जाने से सड़क के किनारे मकान में दरार आ गई | आप तस्वीर में देख सकते है कि कैसे भू धसाव से 5 से 6 इंच का गैप दुकान और धरातल के बीच में आ गया, जो कभी भी बड़ी घटना का कारण बन सकता है |
वही, घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र की विधायिका सविता कपूर, महानगर संयोजक सोशल मीडिया आशीष शर्मा के साथ मौके पर पहुंची और क्षेत्रवासियों से मिलकर मौके का मुआयना किया | विधायिका सविता कपूर ने घटना का निरीक्षण करते ही सम्बंधित अधिकारी को बुलाकर तुरंत समाधान के निर्देश दिए और समय पर कोई अप्रिय घटना घटने से पहले ही संबंधित अधिकारी को समस्या का समाधान करने के आदेश दिए | मौके पर क्षेत्रवासियों ने विधायिका सविता कपूर का आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया |
इस दौरान भाजपा नेता अतुल कपूर, महानगर सह संयोजक सोशल मीडिया रंजीत सेमवाल , पार्षद रजनी देवी, रोहित मौर्या , महिपाल , राहुल चौहान , सुबोध पुण्डीर, राजेश चौधरी , संजय गुप्ता , मनोज व वार्ड के कार्यकर्ता आदि की उपस्थिति रही |