देहरादून। डोईवाला क्षेत्र में मानसून सीजन में इस वर्ष हो रही अत्यधिक वर्षा से आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है। विभिन्न क्षेत्रों में हो रही वर्षा के चलते भूमि कटाव, भूस्खलन व खस्ताहाल मार्ग की घटनाएं सामने आई हैं। जिससे ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ी है। नगर पालिका के वार्ड 9 के सभासद प्रदीप नेगी ने बताया कि जाखन नदी में तेज बहाव के चलते अठुरवाला क्षेत्र की काफी भूमि में कटाव हो गया है।
इसके साथ ही तेज बारिश के चलते सिंचाई गुले व सिंचाई पाइप भी पानी के बहाव में बह गए हैं। इस संबंध में उन्होंने उपजिलाधिकारी से शिकायत की। जिस पर उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं दूसरी ओर सनगांव मार्ग में पेड़ गिरने और भूस्खलन के चलते दिन भर मार्ग अवरुद्ध रहा।
ग्राम प्रधान हेमंती रावत ने बताया कि अवरुद्ध मार्ग से ग्रामीणों ने पेड़ को काटकर आवाजाही को सुचारु किया और मार्ग को आवागमन के लायक बनाया। वहीं बुल्लावाला क्षेत्र में भी राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से आये बरसाती पानी ने गढ़वाली कॉलोनी में जमकर नुकसान पहुंचाया। साथ ही बुल्लावाला मुख्य मार्ग में भी कटाव देखने को मिला।क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र तड़ियाल ने प्रशासन से मांग की कि पार्क क्षेत्र से आने वाले बरसाती पानी को आबादी क्षेत्र में आने से रोकने के लिए पक्के पुश्ते निर्माण किए जाए। जिससे कि ग्रामीणों को राहत मिल सके। वही तहसील क्षेत्र में विभिन्न घटनाओं का जायजा लेने के लिए उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने भी क्षेत्र का भ्रमण किया। साथ ही अधीनस्थ अधिकारियों को हमेशा चौकन्ना रहकर हर गतिविधि पर नजर रखने वह जरूरतमंद की मदद पहुंचाने के निर्देश दिए। पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश और लैंडस्लाइड के चलते कई मार्ग बंद हैं। सड़कें बंद होने की वजह से आम जनता को भी परेशानी हो रही है। किसानों को खासकरके नुकसान हो रहा है। इसके साथ ही अब पीने के पानी की भी समस्या खड़ी है रही है।
बारिश के कारण जगह-जगह गिरे पेड़, फायर ब्रिगेड टीम ने हटाए
देहरादून। लगातार हो रही बारिश के कारण जगह जगह पेड़ गिरने से यातायात बाधित हुआ है। फायर ब्रिगेड की टीम ने सूचना पाते ही मौके पर पहुंचकर पेड़ों को हटाने की कार्रवाई शुरू की। मंगलवार सुबह आईएमए गेट नम्बर छह के पास रोड पर पेड़ गिरने की सूचना पर फायर यूनिट सुनील रावत, दिवाकर, ओपेन्दर मौके पर पहुंचे। टीम ने वुडेन कटर से पेड़ को काट कर किनारे किया ओर यातायात सुचारू किया। वहीं को मीठी बहेड़ी पंडितवाड़ी के निकट सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया। फायर यूनिट सुनील रावत, दीवाकर, ओपेन्दर ने पेड़ को काटकर किनारे किया और रास्ता खोला।दून में रात को हुई भारी बारिश के बाद सुबह भी झमाझम वर्षा का दौर शुरू हो गया है। शहर के ज्यादातर इलाकों में भारी बरिश के कारण जलभराव की स्थिति है। नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। मौसम विभाग की ओर से आज देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया ।
चंबा में कराया जाएगा भूगर्भीय सर्वे
नई टिहरी। चंबा में भूस्खलन हादसे में पांच की मौत हुई है। सभी मृतकों के स्वजन को आपदा राहत राशि प्रदान कर दी गई है। चंबा- नई टिहरी रोड पर मलबा हटा दिया गया है। हालांकि वहां पर मार्ग अभी खतरनाक बना है। इसलिये भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में सतर्कता के लिये पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं। चंबा जिले का काफी घना प्रमुख बाजार है। ऐसे में यहां पर भूस्खलन की घटना चिंतित करने वाली है। चंबा बाजार का भूगर्भीय सर्वे कराया जायेगा। इसके लिये प्रशासन द्वारा विशेषज्ञों की टीम को बुलाया जा रहा है। हैं। इधर ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बगड़धार, प्लास्डा भद्रकाली, ओणी के पास मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है। सभी जगहों पर मशीन