चमोली : राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित कुसुम गडिया के रविवार को अपने गाँव गोपेश्वर में पहुंचने पर भव्य स्वागत और अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया।
राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित कुसुम गडिया का स्वागत ढोल दमाऊं और फूल मालाओं से गोपेश्वर गाँव और गोपीनाथ मंदिर में किया गया।
कुसुम गडिया का अभिनन्दन समारोह गोपीनाथ मंदिर परिसर में किया गया।
इस अवसर पर कुसुम गडिया को अंग वस्त्र और मैमेन्टो, मंदिर की तस्वीरों और पुस्तकें तथा कलम भेंट की गई। इस अवसर पर माता का अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर कुसुम गडिया ने सबका आभार व्यक्त करते हुये कहा गोपेश्वर गाँव देश , समाज के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य की भूमि रही है। कहा अपने वरिष्ठों का आशीर्वाद, समाज की प्रेरणा और शक्ति से ही निरंतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।