उत्तराखंडराष्ट्रीयसामाजिक

किसान मोर्चा द्वारा हरभज वाला में लगाया किसान चौपाल

देहरादून: बीते दिन मंगलवार को देहरादून के हरबज वाला स्थित बारात घर में किसान चौपाल में ( बजट चर्चा ) का आयोजन किया गया| किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रदीप दुग्गल की अध्यक्षता में आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा जोगिंदर सिंह पुंडीर मुख्य वक्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप राणा विशिष्ट अतिथि, प्रदेश मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा जगमोहन चंद एवं सोशल मीडिया के विकास शर्मा ने भाग लिया |

किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि यह बजट “एक भारत श्रेष्ठ भारत” का बजट है | यह भारत के प्रगति का बजट है, इस बजट में किसानों को विशेष महत्व दिया गया है | बजट में प्राकृतिक खेती के लिए 459 करोड़ का प्रावधान किया गया है, देश के 86% छोटे किसानों के लिए 23000 करोड का प्रावधान किया गया है, पशुपालन डेरी विकास के लिए भी बजट का प्रावधान किया गया, मत्स्य संपदा योजना की उप योजना के लिए 6000 करोड़ की लक्षित निवेश के साथ शुरू की जाएगी | छोटे मझोले किसानों को एफपीओ के जरिए संगठित करके खेती किसानों से संबंधित सभी सुविधा दी जाएगी, इसके लिए 10,000 एफपीओ बनाए जाएंगे |

किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन प्रारंभ भी किया गया है, इसके लिए 450 करोड़ का प्रावधान किया गया है| पीएम किसान के तहत 60 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है, तथा उपाध्यक्ष संदीप राणा के द्वारा भी किसानों को बजट के बारे में बताया गया |

कार्यक्रम में क्षेत्र से आए किसानों ने भाग लिया तथा कार्यालय प्रभारी कृष्ण राठौड़, प्रकाश गैरोला, राजू बिष्ट, महावीर रावत, गणेश डबराल,एल पी सेमवाल, गफ्फार राव, कैप्टन भोपाल चंद, पार्वती वोहरा आदि मौजूद रहे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button