
पौड़ी। मंगलवार को बैंजवाड़ी गांव के पास गुलदार ने नेपाली मूल के एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। हमले में व्यक्ति के सिर और चेहरे पर चोटें आई हैं।
घटना के मुताबिक, नेपाली मूल के 45 वर्षीय ध्रूव सिंह रोजाना की तरह मंगलवार को भी सुबह बैंजवाड़ी गांव के पास खेतों में काम करने गए थे। तभी घात लगाए गुलदार ने ध्रूव पर हमला कर दिया। धूव ने गुलदार से काफी संघर्ष किया। आखिर में उसके हल्ला मचाने पर गुलदार मौके से भाग गया। हमले में ध्रुव घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसको उपचार के लिए पौड़ी अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि गुलदार झाड़ियों में पहले से छिपा था। जैसे ही ध्रूव सिंह खेत में पहुंचे, गुलदार ने उन पर अचानक झपट्टा मार दिया। इस हमले में उनके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। हमले के दौरान धू्रव सिंह ने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू किया, जिससे आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और गुलदार वहां से भाग गया। घायल अवस्था में ध्रूव सिंह को तुरंत जिला अस्पताल पौड़ी ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान उनके सिर और चेहरे पर करीब 10 टांके आए। डॉ. गौरव ने बताया कि घायल व्यक्ति को समय पर उपचार दे दिया गया है। डीएफओ पौड़ी स्वप्निल अनिरुद्ध ने बताया कि बरसात के समय गुलदार की सक्रियता बढ़ जाती है। क्योंकि घरों के आसपास बड़ी-बड़ी झाड़ियां होती हैं और गुलदार को छिपने में आसानी होती है। ऐसे में आज बैंजवाड़ी के समीप जो घटना घटी है, उसको लेकर वन विभाग की टीम क्षेत्र में गश्त करेगी। यदि गुलदार की सक्रियता अधिक पाई जाती है तो उच्च अधिकारियों के आदेशों के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।