
देहरादून/ समाज कल्याण योजना के अंतर्गत शनिवार को राजपुर विधायक खजान दास के निर्देश अनुसार राजपुर विधानसभा के वार्ड नंबर 29 में अमृत कौर रोड से संजय कॉलोनी मोहिनी रोड के पुल तक और मोहिनी रोड आंगनबाड़ी से लकी मेडिकल स्टोर तक लिंक रोड निर्माण का कार्य शुरू किया गया और साथ ही विधायक खंजन दास ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए ताकि स्थानीय निवासियों को किसी प्रकार से दिक्कत का सामना न करना पड़े।
वहीं दूसरी ओर संजय कॉलोनी मोहिनी रोड स्थित छठ पूजा पार्क का कार्य बरसात के कारण काफी समय से रुका हुआ था, जिसमे पार्क में झूले, ग्रास , जिम उपकरण, फाउंडेशन ग्रिल आदि का कार्य बरशात के चलते रुका हुआ था, जिसकी जानकारी लेते हुए राजपुर विधायक खजान दास ने एमडीए कार्यकारिणी को जल्द कार्य करने को कहा।
इस दौरान विशेष प्रयास के लिए स्थानीय निवासियों ने विधायक खजान दास व स्थानीय कार्यकर्ता मदन मोहन नेगी मंडल उपाध्यक्ष, दीपचंद पूर्व पार्षद प्रत्याशी वार्ड 29, अनिल सिंह, नाथीराम, कृष्ण मोहन, विशाल वाल्मीकि आदि का हार्दिक धन्यवाद किया।