देहरादून: कैंट विधायिका सविता कपूर ने लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता एवम अन्य अधिकारियों के साथ विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो पर सोमवार को बैठक कर, कार्यो को गुणवत्ता एवं समय के साथ पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया ।
कैंट विधायिका ने बताया कि समस्त वार्डो में लोक निर्माण विभाग के माध्यम से कार्य गतिमान है, परंतु मौसम खराब होने के कारण तारकोल संबंधित कार्यों में देरी आने की वजह से सविता कपूर के द्वारा निर्देशित करते हुवे अधिकारियों को कहा गया, मौसम ठीक होते ही सभी कार्य शीघ्रता से किए जाए ।
कैंट विधायिका ने बताया कि विधानसभा में आने वाले वर्ष में 15 करोड़ से अधिक के विकास कार्य होने है । कांवली रोड बिंदाल नदी पर स्थित पुल के चौड़ीकरण की आवश्यकता अब महसूस होने लगी है | यातायात का दबाव इस पर लगातार बढ़ता जा रहा है | लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रस्ताव शासन में भेजा गया है, जल्द ही मुख्यमंत्री धामी से मिलकर कार्य मे तेज़ी हेतु निवेदन किया जाएगा ।
मौके पर सुमित पांडेय, अपर सहायक अभियंता महिपाल नेगी, सहायक अभियंता भारत रावत, अमित सेमवाल, सुरेन्द्र कुकरेजा आदि मौजूद रहे ।