
आशारोड़ी से झाझरा लिंक एक्सप्रेसवे निर्माण पर धर्मपुर विधायक का निरीक्षण
देहरादून। आशा रोड़ी से झाझरा लिंक एक्सप्रेसवे निर्माण के मामले पर चोयला पट्टीयोवाला घराट हरबजवाला के समीप एप्रोच लिंक रोड अनिवार्य रूप से बनाने और अन्य विषयों पर धर्मपुर विधायक विनोद चमोली और सहसपुर विधायक ने मौके पर निरीक्षण किया। इस मौके पर विधायक विनोद चमोली ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के सुझाव दिए। मौके पर दो विषयों पर फैसला हुआ। इस परियोजना में सर्विस लाइन बनाई जाएगी। साथ ही इस एक्सप्रेस के काम में पानी की लाइन को शिफ्ट किया जाएगा, ताकि जनता को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो पाए
धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने बताया कि आशा रोड़ी झाझरा लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य के अंतर्गत चंद्रबनी पट्टीयोवाला से घराट हरबजवाला को जोड़ने वाला कच्चा मार्ग है और जो वर्षों से वन विभाग द्वारा आवागमन के लिए निर्धारित था। इस रास्ते का उपयोग आसपास के अनेक ग्रामों के हजारों ग्रामीण प्रतिदिन करते रहे है और अब इस परियोजना के चलते उक्त निर्माण एजेंसी ने पूरी तरह से बंद कर दिया है। उक्त मार्ग के बंद हो जाने से क्षेत्र के कई गांवों का आपसी संपर्क समाप्त हो गया है। वैकल्पिक एप्रोच रोड की व्यवस्था न होने के कारण स्थानीय नागरिकों, किसानों, विद्यार्थियों एवं आपातकालीन सेवाओं को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ये विषय स्थानीय जनता ने उन्हें बताया। इसके बाद संबंधित अधिकारियों के साथ बुधवार को मौके पर निरीक्षण किया। विधायक चमोली ने अधिकारियों से कहा कि इस आशा रोड़ी से झाझरा लिंक एक्सप्रेसवे निर्माण पर यहां सर्विस लेन बनाई जाए। इस निर्माण में पानी की लाइन भी प्रभावित होगी, इसलिए इसकी शिफ्टिंग की योजना बने, ताकि जनता को परेशानी नहीं हो। विधायक के इन दोनों विषय पर अफसरों ने सहमति दी है। विधायक चमोली ने कहा कि इस परियोजना में स्थानीय जनता को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आनी चाहिए।



