बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा – अरुण कुमार उर्फ रॉनी।
बिजनौर – नुमाइश ग्राउंड से SP office तक प्रदर्शन कर रहे बहुजन पैंथर ऑफ इंडिया ( अराजनेतिक ) संगठन के कार्यकर्ताओ ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की तस्वीर हाथ में लेकर भीमराव आंबेडकर की जय और मोदी सरकार विरोधी नारे लगाए । बहुजन पैंथर ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार उर्फ रॉनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपनी मानसिकता का परिचय दिया है और बाबा साहब पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा राज्यसभा में दिए गए एक भाषण पर हमारे समाज में बहुत रोष है। बहुजन पैंथर ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओ ने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि अमित शाह ने राज्यसभा में मंगलवार को संविधान पर चर्चा का जवाब देते हुए बाबा साहब का अपमान किया और हमारा समाज इस अपमान को स्वीकार नहीं करेंगा । वहा पर मौजूद सभी कार्यकर्ताओ ने कहा कि इसके लिए अमित शाह माफी मांगे। बहुजन पैंथर ऑफ इंडिया ( अराजनेतिक ) संगठन के कार्यकर्ताओ ने एक ज्ञापन एसपी सिटी संजीव कुमार वाजपाई को ज्ञापन सौंपा।