उत्तराखंडदेहरादून

सर्किट हाउस पुलिस चौकी के अंदर चौकी प्रभारी से मारपीट मोबाइल तोड़ा

गाड़ी तोड़ने के आरोपी और उसकी मां बहन ने की तोड़फोड़,  वर्दी पर डाला हाथ
 कैंट कोतवाली में आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में किया गया पंजीकृत
देहरादून:- अब तो हद ही हो गई आरोपियों के दिल में खाकी का कोई खौफ ही नहीं रह गया अब तो पुलिस कर्मी पूछताछ के लिए ठाणे कोतवाली और चौकी पर बुलाई जाने वाले आरोपियों से दूर रहकर बात करना और पूछताछ करना ही उचित समझा रहे हैं इसका जीता जागता उदाहरण उसे समय देखने को मिला जब मारपीट करने और गाड़ी तोड़ने के आरोपियों को सर्किट हाउस पुलिस चौकी पर पूछताछ के लिए बुलाई जाने के बाद आरोपी और उसकी मां बहन द्वारा चौकी पर भारी के साथ जहां मारपीट की गई वहीं उसके मोबाइल को जमीन पर पटक कर तोड़ दिया गया इतना ही नहीं वहां पर तैनात पुलिस कर्मियों के साथ भी हाथापाई की गईl  जुगल किशोर निवासी गंगोल, पंडितवाड़ी द्वारा चौकी सर्किट हाउस पर प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया गया कि गौरव धीमान निवासी गंगोल पंडितवाड़ी के विरूद्ध गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुये विवाद में विपक्षी द्वारा रात्रि में उनके घर के शीशे तोड़ने के सम्बन्ध में दिये गये प्रार्थना पत्र पर चौकी प्रभारी सर्किट हाउस द्वारा विपक्षी गौरव धीमान को आवश्यक पूछताछ हेतु चौकी पुर बुलाया गया था।  गौरव धीमान अपनी माता  इन्दु धीमान तथा बहन काजल धीमान के साथ चौकी पर आया।  चौकी पर गौरव धीमान से घटना के संबंध पूछताछ के दौरान उसकी बहन काजल धीमान व अन्य परिजनों द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता की गई तथा चौकी प्रभारी के हाथ से उनका मोबाइल फोन छीनकर जमीन पर पटक दिया। घटना के संबंध में चौकी प्रभारी सर्किट हाउस द्वारा उक्त व्यक्तियों के विरूद्ध दी गयी तहरीर के आधार पर थाना केन्ट में मु0अ0सं0- 115/25, धारा 132/221/324(4)/351/352 बीएस की धाराओं के तहत सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गयाl

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button