भूकंप से दस फुट खिसक गया तुर्किये

वाशिंगटन: भयंकर भूकंप से तुर्किये की जमीन 10 फुट यानी करीब तीन मीटर तक खिसक गई है। यह दावा यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) यानी भूकंपों की स्टडी करने वाली अमरीकी वैज्ञानिक संस्था ने किया है। यह संस्था लगातार तुर्की और सीरिया में आए 7.8 और 7.5 तीव्रता के भूकंपों की स्टडी कर रही है। अब इस संस्था ने सेटेलाइट इमेज के जरिए इस बात को पुख्ता कर दिया है कि तुर्की में जमीन खिसक गई है। उधर, तुर्किये और सीरिया में सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या बढक़र 19 हजार के पार हो गई है। घायलों की संख्या 40 हजार के करीब हो गई है। वहीं यूएसजीएस की तस्वीर में दोनों भूकंपों से सतह पर कहां-कहां दरारें बनी हैं, वे दिख रहा है। साथ ही उसने एक जगह की सेटेलाइट इमेज दी है, जिसे मैक्सार के सेटेलाइट ने लिया है। इसमें एक मैदान में दो सडक़ें दिख रही हैं, जो दो हिस्सों में बंट गई हैं, क्योंकि सडक़ों के बीच से ही फॉल्ट लाइन जा रही थी। भूकंप की वजह से फॉल्ट लाइन हिल गई। सतह पर दरार पड़ गई। ये यूएसजीएस की प्राइमरी रिपोर्ट है, लेकिन सेटेलाइट तस्वीरों को झुठलाया नहीं जा सकता। यूएसजीएस के मुताबिक यह फॉल्ट लाइन में आई दरार करीब 300 किलोमीटर लंबी है। इससे पहले इजमिर डोकुज ईलुल यूनिवर्सिटी में मौजूद अर्थक्वेक रिसर्च एंड एप्लीकेशन सेंटर के डायरेक्टर और प्रो. डा. हसन सोजबिलिर ने कहा था कि हमारी रिसर्च के मुताबिक तीन फॉल्ट लाइन अंदर से टूटी हैं। ये घटना करीब कुल मिलाकर 500 किलोमीटर की दूरी तक में हुई है।