
देहरादून/ कुछ दिन पहले अमर उजाला के निकट एक युवक को पीटने का मामला सामने आया फिर कल डीबीएस कॉलेज के पीछे एक महिला की दुकान में दर्जनो लड़कों द्वारा लूटपाट का मामला भी सामने आया। आए दिन देहरादून में कोई ना कोई घटना को अंजाम दिया जा रहा है । दिन प्रतिदिन क्राइम बढ़ता ही जा रहा है ।
सोमवार की सुबह भी जब आवाजाही शुरू हुई तो कूड़ेदान के पास पड़ा मृत अवस्था में महिला का शव देखकर वहां हड़कंप मच गया ।
गौरतलब है कि यह कूड़ेदान और कहीं नहीं बल्कि दून के वीआईपी जोन, हाथीबड़कला स्थित सेंट्रियो मॉल के पास का है। महिला के सिर और पैर में गहरी चोट के निशान है।
जानकारी की मुताबिक रविवार रात में किसी समय एक व्यक्ति से झगड़ा हुआ और उसने भारी चीज से वारकर महिला की हत्या कर दी । महिला के मृत शरीर की स्थिति देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ना सिर्फ महिला की हत्या की गई बल्कि उसके साथ दुष्कर्म भी हुआ है ।
एसएचओ डालनवाला राजेश शाह ने बताया कि शाम तक घटना का खुलासा किया जा सकता है। बहरहाल पुलिस द्वारा बॉडी मोर्चरी में रखवाई और शक के आधार पर घटना स्थल के सामने सुलभ शौचालय के कर्मचारी को हिरासत में लिया गया है।