भारत का सबसे बड़ा रेल हादसा, 3 रेलगाड़ी की आपस में टक्कर

ओडिशा : ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे कम से कम 238 लोगों की मौत हो गई और 900 से अधिक घायल हो गए, जिसके बाद यह दूसरी लाइन पर विपरीत दिशा से आ रही एक मालगाड़ी से टकरा गई l
कोलकाता से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस ने बेंगलुरु से कोलकाता जा रही दूसरी ट्रेन के पटरी से उतरे डिब्बों को टक्कर मार दी। टकराई रेल का डिब्बा दूसरे ट्रैक पर गिर गया जिससे दूसरी ओर से आ रही मालगाड़ी की भी टक्कर की चपेट में भीड़ गई |
घटनास्थल पर रेलवे की पटरियां लगभग नष्ट हो गईं क्योंकि क्षतिग्रस्त डिब्बे चारों ओर बिखरे पड़े हैं, जिनमें से कुछ डिब्बे दूसरे पर चढ़े हुए हैं, जबकि टक्कर के कारण कुछ बोगियां पलट गईं | केवल एक बोगी के लोगों को बचाया जाना बाकी है, जो गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है |
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिवार के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये के अतिरिक्त मुआवजे की घोषणा की ।
आप यहां दिए हुवे संपर्क सूत्र से जानकारी ले सकते है :-
ओडिशा सरकार ने हेल्पलाइन 06782-262286 जारी की. रेलवे हेल्पलाइन 033-26382217 (हावड़ा), 8972073925 (खड़गपुर), 8249591559 (बालासोर) और 044- 25330952 (चेन्नई) हैं.