बढ़ती जनसंख्या व पेड़ों का कटान आने वाली पीढ़ी के लिए विनाश की जड़ होगा – रितेश सैन।
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) संस्कृति फाऊंडेशन के संस्थापक रितेश सैन ने कहा बढ़ती जनसंख्या शहरों की तरफ अधिक पलायन अवैध रूप से जंगल काट कर अवैध कॉलोनी काटना यातायात संसाधनों के कारण सड़कों के किनारे पेड़ काटकर हाईवे बनाना यह सब हमारे जीवन से खिलवाड़ का कारण है विकास की आड़ में कहीं ऐसा तो नहीं कि हम विनाश की ओर अग्रसर हो रहे हैं पर्यावरण प्रदूषण बढ़ाने का मुख्य कारण पेड़ों को काटकर कॉलोनी और शहर बसाना बाढ़ सूखा अधिक गर्मी बरसात का कम होना ग्लेशियर पिघलने से नदियों के अस्तित्व पर खतरा बढ़ता जा रहा है और इसके प्रमाण दिखना शुरू हो गए हैं रितेश सैन ने आगे कहा की वायु जल तथा भूमि सभी प्राकृतिक संसाधनों को प्रदूषण मुक्त एवं साफ सुथरा बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधों को लगाना तथा उनका संरक्षण करना आवश्यक है गांव हो या शहर अधिक से अधिक समरसेबल लगाकर धरती से जल का दोहन हो रहा है यह आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत ही नुकसान दे होने वाला है और यह सब हम विकास के नाम पर जो विनाश कर रहे हैं यह सब जिम्मेदार हैं हमें अधिक से अधिक पीपल नेम बरगढ़ सहित हालदार पौधों को लगाकर प्रदूषण को खुशहाल बनाने के लिए कार्य करना चाहिए जैसा कि आप लोग जानते हैं की वर्षा ऋतु शुरू हो चुकी है और यह समय पौधों को लगाने का सर्वोत्तम माना जाता है इसलिए मेरा सभी से कहना है कि अधिक से अधिक पेड़ लगाए उनकी देखभाल करें पालन पोषण करें तथा संरक्षण करके पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचे तभी हम भविष्य को बचा सकते हैं यदि हम आज और अभी से पौधे लगाकर उनका संरक्षण करते हैं तो हम आने वाली पीढ़ी को एक बेहतर भविष्य देने में कामयाब होंगे नहीं तो विनाश हमारे सर पर बन रहा है अतः हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आना होगा तथा हमें दूसरों को भी प्रेरित करना होगा।