उत्तराखंड

राजकीय मेला गौचर की चौथी सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों की बेहतरीन प्रस्तुतिकरण पर दर्शक खूब झूमे, मेलार्थी ले रहे हैं मेले का भरपूर आनंद

गौचर / चमोली। ललिता प्रसाद लखेड़ा : राजकीय मेला गौचर की चौथी शाम पर रंगारंग प्रस्तुतियों की धूम रही। इस दौरान लोक गायक पम्मी नवल, अमित सागर और राकेश पंवार ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। साथ ही स्थानीय कलाकारों ने भी मेले में लोक संस्कृति के रंग बिखरे। सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत करते हुये पम्मी नवल ने भैरव जागर फूल फुल्यां छना, कैन लगाई बाडूली, बामणी की बामणी झुमेला, भौराड़ी का दिन, अमित सागर ने है धारी देवी मां, भगवती तू दैंणी होये, ले बूजी ज्याला चूड़ा, फुर घेंदूणी आ जा, तू माने या न माने दिल यारा, आंखों ही आंखों में और राकेश पंवार ने सुधा घस्यारी, घुघुती का घोल आदि प्रस्तुतियों पर दर्शक ज‌मकर नाचे। इससे पूर्व हिमालयन कल्चर समिति ग्राम बांक, मुन्दोली, देवाल, चमोली, जन कल्याण समिति कुंवारी, जय मां उमा देवी कला मंच कर्णप्रयाग, पिण्डर घाटी बहुउद्देशीय विकास एवं सांस्कृतिक दल थराली और नीति घाटी सांस्कृतिक कला मंच कौड़िया मायापुर के कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

वहीं दूसरी ओर मेला मैदान में आईटीबीपी जोशीमठ द्वारा मधुर बैंड धुन, मेला पांडाल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोष्ठी और कर्ण भूमि कला मंच कर्णप्रयाग, जय मां नन्दा भगवती महिला समिति नन्दा नगर घाट की शानदार प्रस्तुतिकरण को मेलार्थियों द्वारा खूब सराहा गया।

इस अवसर पर विधायक अनिल नौटियाल, मेलाधिकारी / उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग सन्तोष कुमार पाण्डेय, मेला उपाध्यक्ष / पालिकाध्यक्ष गौचर अंजू बिष्ट, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी, मेला कोषाध्यक्ष / तहसीलदार कर्णप्रयाग सुरेन्द्र देव, कानून गो विजेन्द्र सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष महाराज सिंह लिंगवाल, मुकेश नेगी, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जयकृत बिष्ट, आनन्द सिंह बिष्ट, डीपीसी मेम्बर अनिल नेगी, पूर्व सभासद ताजवर कनवासी, सभासद देवेंद्र नेगी, सुरेन्द्र लाल, ममता आर्य, अंजनी नेगी, अजय किशोर भंडारी, प्रकाश शैली, राजेन्द्र लाल, दिनेश बिष्ट, दर्शन कंडारी, पवित्रा बिष्ट, रोशनी नेगी, ताजबर बिष्ट, महादेव बहुगुणा, बचन भंडारी, अनिल मिश्रा, जगदीश जोशी, विनोद मिश्रा, केएस असवाल, अनुसूया प्रसाद जोशी, अवनीश चौधरी, कैलाश केडियाल, यदुवीर बिष्ट, राजा खत्री, सुनील शैली, आदि कई जनप्रतिनिधि, समाजिक कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button